जमशेदपुर सदर प्रखंड परिसर में खुला जिले का दूसरा पलाश मार्ट
महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने तथा ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को बाजार देने का प्रयास- डीपीएम जेएसएलपीएस
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले में आज दूसरे पलाश मार्ट का अनावरण जमशेदपुर सदर प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार एवं अंचल पदाधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव द्वारा किया गया। बता दें कि इससे पहले समाहरणाल परिसर में जिले का पहला पलाश मार्ट खोला गया था जिसका सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है । डीपीएम जेएसएलपीएस ने बताया कि राज्य में महिला उद्यमियों की उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए पलाश ब्रांड के माध्यम से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं स्थानीय स्तर पर महिलाओं द्वारा उत्पादित सामानों की बिक्री हेतु राज्य भर में पलाश मार्ट खोले जा रहे है जिससे ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को बाजार में पहचान मिले और उनकी आजीविका को बढ़ावा मिले । झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा गांव की महिलाओं को स्वरोजगार के मौके उपलब्ध कराते हुए स्वावलंबी बनाने का यह एक प्रयास है ।
जिसलेवासी सखी मंडल की दीदीयों द्वारा निर्मित मसाला, दाल, तेल, अगरबत्ती, साबुन, खाने की सामग्री सहित दर्जनों उत्पादों की खरीदारी इस पलाश मार्ट से कर सकेंगे । साथ ही घर बैठे गूगल प्ले स्टोर से पलाश एप डाउनलोड कर ऑनलाइन जानकारी भी उपलब्ध सामग्रियों की ले सकेंगे । जिले में पलाश एप से फिलहाल ऑनलाइन खरीदारी की सुविधा शुरू नहीं की गई है हालांकि अमेजॉन(Amazon) एप से पलाश ब्रांड के कुछ सामानों की खरीदारी की जा सकती है ।