FeaturedJamshedpur

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य से मिले छठे सेमेस्टर के छात्र, दिया कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज स्नातक छठे सेमेस्टर के छात्रों ने बुधवार को कॉलेज प्राचार्य से मिलकर कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में छात्रों ने लिखा है कि दो अक्टूबर को स्नातक छठे सेमेस्टर के डीएसई (ऑनर्स प्रोग्राम) सोशयोलॉजी, केमिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, फिजिक्स, डीएसई (जेनरल प्रोग्राम) फिलॉस्पी, केमिस्ट्री कोर कोर्स 14- इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, ज्योग्राफी, एंथ्रोपोलॉजी और होम साइंस इन सभी विषयों की परीक्षा है।
छात्रों ने कहा है कि दो अक्टूबर को राष्ट्रीय छुट्टी गांधी जयंती के रुप में मनायी जाती है। इस दिन हर सरकारी संस्थान बंद रहते हैं। छात्रों ने कहा है कि हम गांधी जयंती बहुत ही आदर से साथ मनाते हैं। सभी का कहना है कि जल्द से जल्द परीक्षा तिथि में बदलाव किया जाये। इस मौके पर कामेश्वर प्रसाद, आदित्य कुमार, मेघा कुमारी, रानी कुमारी समेत अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे।

Related Articles

Back to top button