FeaturedJamshedpur
जमशेदपुर में मिले 14 लैंड माइंस, नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी*
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210807-WA0288-581x470.jpg)
*जमशेदपुर : नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नक्सलियों के एक बहुत बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. दरअसल शहर के बोड़ाम कोंकरोदासा के रास्ते में पहाड़ पर 14 लैंड माइंस मिले. जिसे झारखण्ड जगुआर के बम डीस्पोजल टीम ने डिस्प्यूज कर दिया. लैंड माइंस में 8 केन बम और 6 सिलेंडर बम थे.