FeaturedJamshedpur
		
	
	
जमशेदपुर में कई स्थानों पर डॉ संजय गिरी ने किया ध्वजारोहण, शहीदों को किया नमन

जमशेदपुर। देश के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने केबल टाउन के मैदान में, टूइला डूंगरी में एवं जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक पर झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दिया। मौके पर हर भारतीय को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित किया और उनके अधिकार और कर्तव्यों से अवगत कराया। कहा कि सरकारों से अधिकार माँगना जनता का मौलिक अधिकार है। किंतु हमें देश के प्रति अपने उत्तरदायित्वों और कर्तव्यों को भी समझना होगा। इस दौरान मुख्य रूप से संस्था के महासचिव अभिषेक गौतम , वाईस प्रेसिडेंट समीर कर , डॉ दीपा पटनायक , प्रशांत गिरी , खुशबू , पूजा , अभय मिश्रा, राजीव प्रधान , डर रेणु शर्मा , सैल्युट तिरंगा के रविन्द्र मिश्रा समेत अन्य लोगो का महत्वपूर्ण भूमिका रहा ।
				


