FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर : भागवत कथा सुनने से धुंधकारी को प्रेतयोनी से मिली मुक्ति- महंत केशवाचार्य

कैरेज कालोनी में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का तीसरा दिन

जमशेदपुर । बर्मामाइंस कैरेज कालोनी में श्रीमद भागवत तथा के तीसरे दिन व्यासपीठ से महंत केशवाचार्च ने मंगलाचरण के आत्मदेव के पुत्र धुंधकारी और गौमाता के पुत्र गोकरण जन्म एवं कर्मो के बारे में विस्तार से समझाया. बताया कि धुंधकारी की मृत्यू होने के बाद उसे प्रेतयोनी मिली. लेकिन एकाग्रता पूर्ण भागवत कथा का श्रवण करने से उसे प्रेतयोनी से मुक्ति मिली. इस दौरान उन्होंने धुंधकारी की माता अनादर कर छल-कपट से पुत्र प्राप्ति और उसके बुरे परिणाम को भी समझाया. महंत केशवाचार्य ने कहा कि छल कपट करने वालों को ईश्वर की शरण प्राप्त नहीं होती है. प्रभु को केवल निर्मल मन ही स्वीकार्य है. इस दौरान भगवान के विराट स्वरूप का भी वर्णन किया, जिसे सुन श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए. स्वामी जी ने कहा कि भागवत कथा में जीवन का सार तत्व मौजूद है आवश्यकता है निर्मल मन और स्थिर चित्त के साथ कथा श्रवण करने की.

पूर्व विधायक व पूर्व पार्षद हुए सम्मानित
भागवत कथा सुनने के लिए पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व पार्षद सुदीप्तो डे उर्फ राणा डे. सतीश श्रीवास्तव, गोपाल यादव, विहिप नेता जनार्दन पांडेय, उदय सिंह, अरविंद सिंह, ललन राय समेत अन्य लोग पहुंचे. आयोजक महेंद्र कुमार पांडेय ने सभी सम्मानित लोगों का अभिवादन किया तथा सभी को सम्मानित किया. मौके पर
यमुना दुबे, एसबी पति, शशिकांत चौबे, भोला पांडेय, विमलेश उपाध्याय, आनंद ओझा, मुन्ना चौबे, रामाश्रय सिंह, अशोक उपाध्याय, विष्णु पाठक, केशव पांडेय, प्रभू नारायण पांडेय, जगनारायण पांडेय, बुद्धेश्वर ओझा, विजय चौधरी, उमाकांत मिश्रा, तेज बहादूर सिंह, कामता प्रसाद, दिलीप ओझा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button