जमशेदपुर बांग्ला भाषा विवेकानंद मंच के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का पालन किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे विद्युत वरण महतो
जमशेदपुर। बांग्ला भाषी विवेकानंद मंच के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमे मुख्य रूप से जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो कोल्हान विश्वविद्यालय के मानविकी के संकायाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रिय महालिक , जिला परिषद् सदस्य पुर्णिमा मल्लिक , डॉ. मौसमी पाल ।
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा हम पहली बार जब विधायक बने थे तब बांग्ला में शपथ लिये थे और लोकसभा में भी बांग्ला लिये है। मैं बचपन से ही बांग्ला ब भाषा बोलते है, झारखंड के आदि काल का भाषा बांग्ला भाषा है।
डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने कहा सभीबको बहुभाषी का ज्ञान होना चाहिए और अपने मातृभाषा का जानना चाहिए ।
जिला परिषद् पूर्णिमा मल्लिक ने कहा मुझे गर्व है मैं बंगभाषी हूँ आज के दिनको इतिहास को सभी को जानना चाहिए।
मंच संचालन किंशुक ने किया।
इस समय मुख्य रूप से मंच , द्विपल बिस्वाश बापन घोष,तारक मुखर्जी, सपा दास, , रंजीत चटर्जी, बबली दास, लालटू डे , राजेन साहू, पार्थो घोष,राजन नायक आदि लोग उपस्थित रहे।