जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय साकची बाजार पहुँचे, लूट के शिकार हुए स्वर्ण व्यवसायी से की मुलाकात ।
घटनाक्रम की जानकारी ली, सीसीटीवी फुटेज देखा. राय ने कहा की जमशेदपुर के हालात पर डीजीपी से करेंगे बात
कुलदीप चौधरी
जमशेदपुर। साकची बाजार में कल संध्या हॉलमार्किंग के लिए ले जाए जा रहे स्वर्ण व्यवसायी दीप ज्वेलर्स के गहनों को हॉलमार्किंग कर्मचारी से अपराधियों ने लूट लिया था. इस घटना के जानकारी मिलने पर विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि आकाश शाह सहित भाजमो नेताओं ने मौके पर पहुंचकर इस घटना का विरोध किया था और राय को घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद श्री राय ने शनिवार को साकची बाजार पहुंचकर स्वर्ण व्यवसायी कुलदीप सिंह से मुलाकात की और घटना की पुरी जानकारी ली. दुकानदार ने श्री राय को घटना का सीसीटीवी फुटेज दिखाया. श्री राय ने कहा की सीसीटीवी फुटेज देखकर यह महसूस हो रहा है की जो कर्मचारी हॉलमार्किंग के लिए गहने ले जा रहें उनकी अपराधियों से मिलीभगत है. यह देखना होगा कि जिस एजंसी को सरकार ने हालमार्किंग का कार्य दिया है. उसने सुरक्षा के लिए क्या कोई व्यवस्था की है और उस एजंसी ने कोई बिमा कराया है अथवा नहीं. श्री राय ने कहा बाजार के दुकानदारों ने उन्हें बताया की बाजार में लगने वाले अस्थायी दुकानों का फायदा अपराधी उठाते है और बेधड़क घटना को अंजाम देते है. सरकार ने बाजार के लिए नियम कानून बनाए है लेकिन सुरक्षा की ठोस व्यवस्था नहीं की. बाजार के अंदर नियमित पैट्रोलिंग नहीं होती है. जिस वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वे निशचिंत हो गए है की वे कोई भी संगीन अपराध कर बच निकलेंगे. श्री राय ने कहा वे जिला प्रशासन पर दबाव बनाएंगे इस मामले की तहकीकात करें, विशेष अभियान चलाए और मामले का जल्द उद्भेदन करें ऐसा नहीं होने पर वे राज्य के डीजीपी से जमशेदपुर की हालत के बारे में बात करेंगे. श्री राय के व्यवसायिक प्रतिनिधि आकाश शाह ने बाजार के दुकानदारों को मोबाइल नम्बर साझा किया और कोई भी विधि व्यवस्था से संबंधित समस्या होने पर त्वरीत जानकारी प्रदान करने को कहा. आकाश शाह ने व्यापारियों से अपील की वे सतर्कता बरते और कोई भी संदिग्ध व्यक्ती बाजार में असमाजिक गतिविधी करते देखे जाने पर तत्काल सुचित करें. इस दौरान मुख्य रूप से जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक हरविंद्र सिंह मंटू, भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, शंकर मित्तल, राजेश झा, विकास गुप्ता, अमित शर्मा, अनिल चौधरी, नवीन कुमार, वरूण सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।