Featured

जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर्स एसोसिएशन के 400 सदस्य जोड़ा क्योंझर यूनियन से मिले

जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ऑनर एसोसिएशन से सभी यूनियन के सदस्य 400 की संख्या में जोड़ा क्योझर यूनियन से मिलने के लिए पहुंचे। हम लोग कि वहां के यूनियन के पदाधिकारीगण से बातचीत हुई जो उन्होंने गाड़ी को विगत तीन दिनों से रोक के रखे हुए हैं। लोड गाड़ी उसमें हमारे अध्यक्ष, सचिव, सभी पदाधिकारीयों से बात हुई कि यह हम लोग हड़ताल रेलवे रैक और पाइपलाइन से जो माल जा रहा है उसमें 50% ही जाए बाकी रोड से जाए और विगत आज जो 4 साल से भाड़ा चल रही है वही भाड़ा दिया जा रहा है जिसमें मोटर मालिक को गाड़ी का रेट दुगना पार्ट्स का रेट टायर,डीजल का रेट में काफी बढ़ोतरी हुई है इसी दरमियान जमशेदपुर ट्रक ट्रैलर एसोसिएशन भी निर्णय लिया की जो भी उड़िसा से गाड़ियां चलीयामा, बोकारो, गिरिडीह, चौका, बँगाल एवं चांडिल आयरन ओर लेकर जा रही है। अगर हम लोगो के भी भाड़ा में बढ़ोतरी नहीं किया जाएगा तो हम लोग भी जिला प्रशासन झारखंड सरकार प्लांट के मालिक को यूनियन के माध्यम से लेटर देकर बैनर लेकर आंदोलन का रूप देंगे करीब 5000 गाड़ियां जमशेदपुर की ओड़िसा से चलती है। और उनकी रोजी-रोटी, के ऊपर दिक्कत आई है इसलिए हम लोग यह निर्णय बैठक में लिए हैं। जिसमें जसबीर सिंह, मनीष कुमार, सतबीर सिंह सोमू, सुजीत सिंह, प्रदीप शर्मा, रणजीत सिंह, जसबीर सिंह सोनी, चरणजीत सिंह, संजय सिंह, शंकर दयाल, संजय पांडेय, मिराज ख़ान, जहांगीर ख़ान, पारसनाथ, प्रदीप सिंह, देवनारायण यादव, अमित कुमार,सुखदेव सिंह, रितेश सिंह, मनवीर सिंह,सरबजीत सिंह ग्रीवाल और काफ़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button