FeaturedJamshedpur
		
	
	
जमशेदपुर के सुमन मुखर्जी को मिला गुजरात के AURO विश्वविद्यालय से संगीत प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार
जमशेदपुर। झारखंड में स्थित जमशेदपुर टाटानगर के रहने वाले सुमन मुखर्जी ने जीता संगीत प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार II 75वॉ गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर सूरत गुजरात में स्थित AURO विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन एवन ऑफलाइन संगीत प्रतियोगिता का आयोजन कराया था। सुमन मुखर्जी ने इस प्रतियोगिता में ओपन कैटेगरी में भाग लिया और झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया।

सुमन मुखर्जी ने अपने स्कूल, कॉलेज और राज्य स्तर पर कई पुरुस्कार जीते एवं उनका यूट्यूब चैनल द बेंगोली बॉय को भारत सरकार ने मान्यता भी मिली। सुमन को बचपन से ही संगीत में रुचि रही और आज वो अपने जीवन में संगीत को प्रधान मानते है।
				
