जमशेदपुर के पवन बने केंद्रीय अग्रहरी युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष
अदिति सिंह
जमशेदपुर। केंद्रीय अग्रहरि समाज की एक बैठक में साकची निवासी पवन अग्रहरि को केंद्रीय अग्रहरी युवा समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही झारखंड अग्रहरी समाज के प्रदेश महामंत्री की जिम्मेवारी जुगसलाई निवासी के संतोष अग्रहरी को दिया गया। जौनपुर के सन्तोष अग्रहरि को युवा राष्ट्रीय महामंत्री और सुल्तानपुर के रवि कुमार अग्रहरि को युवा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया हैं। आज कोलकाता के एक होटल में हुई मीटिंग में केंद्रीय अग्रहरी समाज के अध्यक्ष सुभाष अग्रहरी के द्वारा सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को माला पहनाकर पदभार दिया गया एवं शपथ दिलाई गई। साथ ही नवनिर्वाचित सभी बंधुओं से अपेक्षा की गई की समाज के आपसी भेदभाव को मिटाते हुए समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर समाज हित में योजनाओं तथा अभियान के संचालन पर चर्चा की गई। मौके पर बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारियों ने शिरकत की और अपना पक्ष भी रखा।