FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता कैदी की मौत का मामला प्रकाश में आया है, मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच मेडिकल बोर्ड करेगी

जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मरने वाला कैदी 75 वर्षीय कटाई हांसदा है, जिसके खिलाफ कई तरह के संगीन मामले दर्ज थे. बताया जाता है कि अचानक से जेल में ही तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गयी है. मेडिकल टीम मृतक के शव का पोस्टमार्टम करेगी. वह काफी दिनों से बीमार चल रहा था, जिसका इलाज सितंबर माह से चल रहा था. वह बहरागोड़ा के हत्या के केस में सजायाफ्ता कैदी था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

Related Articles

Back to top button