FeaturedJamshedpurJharkhandUncategorized

जमशेदपुर के एसएसपी कौशल किशोर ने 12 थानों के लिए नए थानेदारों लिस्ट की जारी संजय कुमार मालवीय बनाये गए गोलमुरी थाना प्रभारी

जमशेदपुर; जमशेदपुर के एसएसपी कौशल किशोर ने 12 थानों के लिए नए थानेदारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसको लेकर सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है. जारी सर्कुलर के अनुसार सरायकेला–खरसावां जिले के गम्हारिया थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे को बर्मामाइंस का थाना प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा मधुसूदन डे घाटशिला, राम बाबू मंडल एमजीएम, निरंजन कुमार मानगो, नित्यानंद प्रसाद जुगसलाई, संजय कुमार मालवीय गोलमुरी, कुमार सरयू आनंद सोनारी, प्रवेश चंद्र सिन्हा बागबेड़ा, शैलेंद्र टेल्को, उमेश कुमार ठाकुर बिष्टुपुर, राकेश कुमार सिंह आजादनगर और फैज अहमद को परसुडीह का थानेदार बनाया गया है. सभी थानेदारों को अविलंब थाना प्रभार लेने का आदेश दिया गया है.

Related Articles

Back to top button