FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर अध‍िसूच‍ित क्षेत्र के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया


जमशेदपुर। सोमवार शाम को कार्यालय सभागार में कार्यालय पदाधिकारियों, कर्मियों, संवेदकों , सामाजिक कार्यकर्ताओं के समक्ष कार्यालय सभागार में नि‍वर्तमान विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने नये विशेष पदाधिकारी संजय कुमार को विधिवत रूप से पदभार सौंपा. पदभार संभालने के बाद श्री संजय कुमार ने कहा क‍ि अक्षेस क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य प्रायोजित सरकारी योजनाओं को लागू करना एवं शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी. वहीं श्रीकृष्ण कुमार ने शहरवासियों को दिए गए स्नेह और सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और नए विशेष पदाधिकारी को भी सहयोग देने के साथ सुभकामनाएं दी । निवर्तमान विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार ने नए पद ग्रहण किए विशेष पदाधिकारी श्री संजय कुमार को पुष्प गुच्छ एवं शॉल ओढ़ा कर स्वागत किया । वहीं श्री कृष्ण कुमार को कार्यालय कर्मी , संवेदक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शॉल , पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया ।

Related Articles

Back to top button