जमशेदपुर अक्षेस स्वच्छता को लेकर गंभीर नहीं : मनोज मिश्रा
जमशेदपुर: टाटा स्टील लीज समझोतो का उल्लघन कर रहीं है, वहीँ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति भी स्वच्छता अभियान को लेकर गंभीर नहीं है। उक्त बातें झारखण्ड मानवाधिकार संगठन के प्रमुख मनोज मिश्रा ने भुइयाडीह के छाया नगर मे आयोजित एक बैठक मे कहीं | मनोज मिश्रा ने कहा कि टाटा लीज समझौतो मे स्लम क्षेत्र के बस्तीयों मे पानी बिजली, सड़क एवं साफ सफाई जैसी मुलभुत सुविधाएं निशुल्क देने की बात कहीं गयी है, जबकि टाटा स्टील एवं जुस्को द्वारा इन क्षेत्रों मे ऊँचे शुल्क पर पानी के कनेक्शन दिए जा रहे है, बिजली अभी तक पहुंची भी नहीं है। इन बस्तियों मे जुस्को द्वारा साफ सफाई भी नहीं होती है। वहीँ उन्होने अक्षेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वच्छता के नाम पर पुरस्कार पाने वाले अक्षेस की पोल छाया नगर मे बजबजाती गन्दगी को देख कर पुरी तरह खुल जाती है।जो सिर्फ कागजी रिपोर्ट के आधार पर पुरस्कार पा रहीं है।उन्होने अक्षेस एवं जुस्को पर इन स्लम क्षेत्र के लोगो के साथ भेदभाव एवं इनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया। बैठक मे तय किया गया कि आगामी 10 दिनों के भीतर क्षेत्र मे साफ सफाई एवं नाली व सड़को की मरम्मति नहीं की जाएगी तो बस्ती के लोग आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेंगे। बैठक मे मनोज मिश्रा, सलावत महतो, गुरमुख सिंह, ऋषि गुप्ता, जगन्नाथ महंथी, अभिजीत चंदा, डी एन शर्मा, शिशिर डे, एस एल दास, शिव कुमार सिन्हा, मंजू शर्मा, रीना दास, सुमित्रा कुमारी, वंदना मोदक, सीमा देवी, अनुदेवी, रिंकी देवी, शोभा देवी, सावित्री देवी, सरोज देवी सहित अनेक बस्ती वासी शामिल थे।