FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदजी नुसेरवानजी जी टाटा का १८३वीं जयंती गोलमुरी उत्कल समाज प्रांगण में मनाया गया

जमशेदपुर। गोलमुरी उत्कल समाज परिसर में भारतीय उद्योग जगत की नींव रखने वाले विश्वप्रसिद्ध औद्योगिक घराने टाटा समूह के संस्थापक श्री जमशेदजी टाटा की १८३वीं जयंती पर टाटा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सादर नमन।

विद्यालय के विद्यार्थी सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाओं उच्च विद्यालय के प्रधान अध्यापक अबनी कुमार दत्ता, मध्य विद्यालय के प्रधान अध्यापिका अलकानंद मिश्र , त्रिलोचन गोप, सत्यजीत दास,मिर्नभा साहु, तृप्ति रानी बेरा, अंजु बाला जिऊ, सागरिका बेहूरा, कादम्बिनी महंन्त , छोटी कुमारी, निक्की कुमारी , पूजा पांडे,संगिता कुमारी, भुवनेश्वर राय, सुमन रानी, पिंकी बेरियार,रोमाने आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button