FeaturedJamshedpurJharkhand

जब जब धर्म की हानि होती आसुरी शक्तियां पनपती है तब भगवान उनका संहार करने अवतार लेते हैं – पo बसंत नारायण शास्त्री

जमशेदपुर । त्रयंबकेश्वर महादेव समिति के द्वारा बड़ा हनुमान मंदिर मानगो में चल रही भागवत कथा का चतुर्थ दिवस में हरिद्वार से आए कथावाचक पं० बसंत नारायण शास्त्री जी ने प्रहलाद चरित्र के प्रकरण में बताया कि मानव को चाहिए कि अपने समस्त चिंता, दुःख, कष्ट, समस्या भगवान के चरणों में समर्पित करके केवल भगवान की दिव्य लीला का सतत चिंतन स्मरण करना चाहिए।
बली बामन के दिव्य चरित्रों में बताया कि जिस प्रकार बलि ने भगवान को सर्वस्व दान कर दिया किंतु भगवान ने केवल तीन पग भूमि की याचना की ठीक उसी प्रकार से ब्राम्हण और यजमान के मध्य में संबंध होना चाहिए ब्राह्मण को निर्लोभ पूर्वक दान ग्रहण करना चाहिए और यजमान को उदार भाव से दान प्रदान करना चाहिए।

शास्त्री जी ने चौपाई के माध्यम से बताया कि (सो केवल भगतन हित लगी, परम कृपाल प्रणत अनुरागी) अर्थात भगवान अपने भक्तों को प्रसन्न करने के लिए उनके प्रेम के वशीभूत होकर भक्तों का उद्धार करने एवं उनकी रक्षा के लिए अवतरित होते हैं
साथ ही समस्त भक्त गण बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया, और गायक ब्रजेश पांडे जी के सुंदर भजन एवं बधाई गीत पर सभी श्रद्धालु भक्त आनंद विभोर होकर झूम उठे मौके पर,,,,,,,,,,,,,

भगवान की दिव्य कथा का श्रवण, कीर्तन करने तथा सतत चिंतन करने से मानव का कल्याण होता है – पo बसंत नारायण शास्त्री

रविवार को मुख्य जजमान श्री राजेंद्र नाथ तिवारी जी सपत्नी ने पूजा करवाई l कथा वाचक
कथा श्रवण हेतु आज मुख्यरूप से श्री रामाश्रय सिंह, श्री विजय तुलस्यान, श्री नीरज सिंह, अरुण पांडेय, श्री राधा रमण जी, श्री राजेंद्र राम, विष्णु भगवान पाठक, श्री दीपनारायण मिश्रा, राम अवधेश चौबे, श्री गंगा साहू, श्री कमलकांत ओझा, श्री रविंद्र तिवारी, दसरथ चौबे, शिव प्रकाश शर्मा, नीलकमल शेखर, शंभू त्रिवेदी, सत्येंद्र कुमार साव,रामसेवक सिंह, उमेश चंद्र सिंह, ललन शर्मा, बिनोद राय, अशोक चौहान, मनोज शर्मा, श्री कृष्ण गोपाल दुबे, धर्मवीर पांडे, राहुल कुमार, अर्जुन शर्मा, मनोज सिंह, सुनील सिंह, सुजय मुखर्जी, राजेश गुप्ता, जगदीश तिवारी, संतोष सिंह चौहान, मनोज मिश्रा, विजय चौबे, गौरी सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित हुए l

Related Articles

Back to top button