जनरल कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी की आम सभा संपन्न हुई
सदस्यों के लिए ऋण की राशि 8.50 लाख एवं लाभांश 16 परसेंट तक देने का प्रस्ताव पारित हुआ
जमशेदपुर। दी टिस्को जनरल कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी की 90वीं वार्षिक आमसभा 03 अगस्त 2024 को स्टीलेनियम हाल (टाटा स्टील परिसर) में चेयरमैन *श्री सुब्रतो सिन्हा* की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें लगभग 600 से ज्यादा सदस्य उपस्थित हुए।
सोसाइटी के उपाध्यक्ष *श्री अश्विनी कुमार माथन* ने सदस्यों को दिए जाने वाले अधिकतम ऋण राशि को यथावत 8.50 लाख तक रखने की घोषणा की।
श्री अनंत कुमार ठाकुर द्वारा सभा में सोसायटी के सदस्यों को 16 % लाभांश देने की घोषणा की गई तथा प्रबंधन समिति ने 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए वर्ष में 50 सदस्यों को जिनका अनिवार्य जमा अधिकतम था उन्हें 1,200 रूपए का गिफ्ट कूपन उपहार स्वरूप भेंट करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
प्रबंधन द्वारा दिए गए सभी प्रस्ताव को आमसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया। लाभांश के साथ Rs. 300/- का मिठाई कूपन 07 अगस्त 2024 से सोसाइटी कार्यालय द्वारा दिया जाएगा और सभी सदस्यों को 400 रूपए की नकद उपहार राशि सोसाइटी कार्यालय से वितरित करने की घोषणा *श्री त्रिलोचन परिदा और श्री शशि भूषण पिंगुआ* द्वारा की गई।
सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन *श्री विद्या भूषण झा, श्री अमरजीत सिंह और श्रीमति सोनम राजपूत* द्वारा दिया गया l वर्तमान प्रबंध कारिणी समिति की ओर से श्री विनोद कुमार ठाकुर,श्री अनंत कुमार ठाकुर,श्रीमती फाल्गुनी चटर्जी, श्रीमती कुमारी मधु शर्मा,श्रीमती नीतू सिंह, श्रीमती शोभा रानी हांसदा, समिति के सचिव कमलेश यादव,सुभाजित गुहा, अरविंद सिंह,मधु सिंह उपस्थित हुए।