Uncategorized

जगन्नाथपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित राम तीर्थ स्थल का जिला प्रशासन ने निरीक्षण किया


Chaibasa.पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के द्वारा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र छोटन उरांव, नजारत उपसमाहर्ता देवेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जगन्नाथपुर सत्यम कुमार सहित अन्य की उपस्थिति में जगन्नाथपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित राम तीर्थ स्थल का निरीक्षण किया
गया। इस दौरान मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारी से संबंधित पृथक-पृथक बिंदुओं पर मंदिर कमेटी के सदस्यों संग विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। वार्ता के दौरान कमेटी के सदस्यों को सूचित किया गया कि आयोजन स्थल के प्रत्येक क्षेत्र में वॉलिंटियर की प्रतिनियुक्ति कमेटी के द्वारा किया जाए। मेले के अवसर पर लगने वाले दुकानों को बेहतर ढंग से व्यवस्थित, गहरे पानी की ओर पर्याप्त मात्रा में साइनेज, स्थानीय गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति के बारे में निर्देशित किया गया। इसके अलावा सुरक्षा दृष्टिकोण से गहरे पानी की ओर बैरेकेटिंग की व्यवस्था, श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान नाव की उपलब्धता, समस्त क्षेत्र में समुचित लाइट की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिया गया।

Related Articles

Back to top button