FeaturedJamshedpurJharkhand

छोटागोविंदपुर मे बासंती दुर्गा पूजा की तैयारी आरंभ

जमशेदपुर;चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर गोविंदपुर मे आस्था और उत्साह का सैलाब उमड़ने को तैयार है, गोविंदपुर सामुदायिक विकास मैदान मे आयोजित होने वाली भव्य दुर्गा पूजा की तैयारी बुधवार को भूमि पूजन के साथ आरंभ हो गई है। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानो के बीच वैदिक मंत्रोच्चारण से पुरा वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजको ने बताया की इस वर्ष भी भव्य पंडाल और आकर्षक सजावट के साथ मां दुर्गा की पुजा अर्चना की जाएगी। भूमि पूजन के उपलक्ष्य में आयोजक कमिटी के संरक्षक इन्द्रजीत सिहं,अरविंद पांडेय,सतबीर सिंह बगगे,अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार, महासचिव मृगेन्द्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष चन्द्रकातं मुनी , पिंटू सिंह, पवन सिंह,प्रीतम कुमार,धिरेण मिश्रा,राजेश सिंह,सौरभ सिंह,बिगुल,शानु, चन्द्रभान एवं आदि सदस्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button