FeaturedJamshedpur

छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तक सामग्री का वितरण

रौशन कु पांडे
जमशेदपुर. टैलेंट शर्च अकेडमी के बैनर तले नेशनल हाइवे 33 नारगा के समीप बेको पंचायत के इंदूरमाटी गांव में नोवोदय परीक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमे आसपास गांव के 5-6 क्लास के 30 बच्चों उपस्थित थे। कार्यक्रम में सबसे पहले नोवोदय का तैयारी कर रहे बच्चों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। नोवोदय तैयारी सभी छात्रों – छात्राओं पुस्तक एवं अन्य पठनपाठन सामग्री विरतण किया गया। मौके पर उपस्थित दीपक रंजीत ने कहां कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाना ही टैलंट शर्च अकेडमी का एकमात्र उद्देश्य है।
मौके पर हराधन महतो, दीपक रंजीत, सतीश महतो, मिनोति टुडू, दुर्लभ बेसरा, दुखु टुडू, धना राम बेसरा, ओमप्रकाश चौबे, उषा रानी महतो, नोनी गोपाल महतो, प्रकाश सोरेन, अशोक प्रामाणिक आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button