चाईबासा। आमला टोला सार्वजनिन काली पूजा समिति , चाईबासा द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति के मुख्य संरक्षक मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार रोरो नदी स्थित छठ घाट में रविवार संध्या अर्घ एवं सोमवार प्रातः अर्घ के वक्त स्टाल लगाकर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के बीच दूध , चाय एवं पानी वितरित किया । प०सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर भी मुख्य रूप से स्टाल में उपस्थित होकर छठ व्रत धारियों – श्रद्धालुओं के बीच दूध वितरित किया । मौके पर समिति के संरक्षक रमेश खिरवाल , पवित्र कुमार भट्टाचार्य , सचिव त्रिशानु राय , कोषाध्यक्ष दीपक कुमार खिरवाल , कार्यकारिणी सदस्य वेदांत खिरवाल , अनुज चौधरी , मो.सलीम , मनोज घोष , तपन राय , अजय मोहता आदि उपस्थित थे ।
Related Articles
टाटानगर रेलवे स्टेशन के आसपास गैर कानूनी ढंग से लगाई गई दुकानों को हटाया गया, दी गई चेतावनी
November 22, 2024
प्रियंका भूतड़ा प्रिया को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
November 22, 2024