FeaturedJharkhand

छठ पर्व भव्य भजन सह मिलन कार्यक्रम का आयोजन

गुवा। सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी एवं महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी की अध्यक्षता में छठ पर्व के समापन अवसर पर एक भव्य भजन सह मिलन कार्यक्रम का आयोजन तोपापी आवासीय कॉलोनी में किया गया । जिसमें गुवा क्षेत्र के चर्चित कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी एवं हिंदी गीतों की प्रस्तुति दी ।इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों के द्वारा भी कई आकर्षक गीत की प्रस्तुति की गई ।स्कूल के छात्र सूरज गागराई एवं दिशा मिश्रा की प्रस्तुति सराहनीय रही । गुवा के चर्चित कलाकार मनमोहन चौबे ने रंगारंग गीतों से कार्यक्रम में घंटों शमा बांधे रखा । इस अवसर पर छठ व्रत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी ने कहा कि छठ महापर्व है। इस पर्व की शुरुआत द्वापर युग में हुई थी ।तब (महाभारत काल में) कर्ण ने अपने पिता सूर्य की ख्याति को पाने के लिए इस पर्व को किया था । जबकि इस युग (कलियुग) में सबसे पहले बिहार के पुराने गया जिले के ‘देव’ में छठ पर्व किया गया था ।छठ व्रत व्रत के महत्व पर महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरि ने कहा कि छठ व्रत के सम्बन्ध में अनेक कथाएँ प्रचलित हैं ।उनमें से एक कथा के अनुसार जब पांडव अपना सारा राजपाट जुए में हार गये, तब श्री कृष्ण द्वारा बताये जाने पर द्रौपदी ने छठ व्रत रखा। अतःछठ व्रत के द्वारा मानव सदैव प्रगति की ओर अग्रसर हो सकता है । उक्त अवसर पर सेल के दर्जनों पदाधिकारी एवं गुवा के आम लोगों की उपस्थिति घंटों बनी रही।

Related Articles

Back to top button