छठ के मौके पर सांसद ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, सिंहभूम की प्रगति हेतु की कामना
चाईबासा : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर रविवार शाम को सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने उत्तर वाहिनी रोरो नदी चाईबासा स्थित करनी मंदिर छठ घाट में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और सिंहभूम की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की । सांसद गीता कोड़ा ने कुम्हार टोली चाईबासा स्थिति छठ घाट का अवलोकन किया तथा छठ व्रतधारी , श्रद्धालुओं को लोक आस्था का महापर्व छठ की शुभकामनाएं व बधाई दी ।
विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा छठ घाट में अधिष्ठापित सेवा शिविरों में पहुँचकर सांसद गीता कोड़ा ने आयोजकों को बधाई देकर उत्साहवर्धन किया ।
सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि यह आत्मानुशासन का पर्व है । लोग शुद्ध अन्तःकरण एवं निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते है। भगवान भास्कर से सिंहभूम की प्रगति, सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना है ।
सांसद गीता कोड़ा के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , जिला प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा , अजय कुमार , राकेश सिंह , विकास वर्मा , लक्ष्मण हांसदा , योगेश लाल सहित अन्य उपस्थित थे ।