FeaturedJamshedpurJharkhand
शहर में चोरों का आतंक साकची मोबाइल दुकान में हुई चोरी।
कुलदीप चौधरी जमशेदपुर;साकची राजीव चौक के पास विजय मोबाइल एसेसरी शॉप में चोरों ने हाथ साफ किया है। दुकान से करीब 10 मोबाइल, 8 हजार नगद की चोरी बीती रात की गई है। दुकानदार विजय सिंह मंगलवार को दुकान खोलने पहुंचा तो उसे चोरी का पता चला। उसने सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई। दुकान में लगे सिसिटीसी कैमरे के सहारे पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। फुटेज में एक युवक चोरी करता दिख रहा है। दुकान का छत काट चोर ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। चोरी मंगलवार की सुबह 3.45 4.00 बजे के बीच का है दुकान मालिक विजय सिंह ने कहा कि कम से कम 70000 हज़ार का मोबाइल चोरों ने चोरी कर लिया।
दुकान मालिक विजय सिंह