ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

चोरी की गई ई रिक्शा को पुलिस ने चार घंटे के अंदर चोर को किया गिरफ्तार, ई – रिक्शा बरामद


चाईबासा । मुफस्सिल थाना अंतर्गत छोटा कुंटा गांव निवासी सीदिऊ बारी, डिबर बारी अपने परिवार के साथ बिना नंबर प्लेट लगा हुआ महिंद्रा कंपनी का इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहन पर सवार होकर चाईबासा के गांधी मैदान में मेला देखने के लिए आए थे और शहीद पार्क के पास अपने तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन को खड़ी कर मेला देखने चले गए। इस क्रम में जब वह मेला देखकर वापस लौटे तो उनका इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहन चोरी हो गया था। इसके बाद इस घटना की जानकारी देते हुए सदर थाना में शिकायत दर्ज की। दर्ज शिकायत में जिला प्रशासन एवं थाना प्रभारी द्वारा तुरंत तत्परता दिखाते हुए बिना नंबर प्लेट लगा हुआ महिंद्रा कंपनी का इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहन टोटो की खोजबीन शुरू कर दी गई खोजबीन के दौरान रात्रि 9:15 में हिंद चौक बड़ी बाजार निवासी मोहम्मद बादशाह उर्फ मंगल चोरी कर इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहन को ले जाते हुए अमला टोला रेलवे ओवर ब्रिज के पास देखा गया। इस तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन को पहचानने के बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद चोर ने अपना अपराध स्वीकार किया एवं उसे न्यायिक हिरासत के लिए भेजा गया। इसके पूर्व भी चोर मो० बादशाह उर्फ मंगल पर अपराधिक मामले दर्ज है।

Related Articles

Back to top button