चोरी की कई घटनाओ को अंजाम देने वाले 06 शातिर चोर गिरफ्तार
नेहा तिवारी
प्रयागराज; धूमनगंज एंव एस ओ जी नगर पश्चिम पुलिस टीम को आज बडी़ सफलता पुलिस टीम के हाथ लगी दोनों टीम संयुक्त रुप से प्रयास करते हुए चोरी की घटनाओ को अंजाम देते हुए 06 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजा। डी आई जी, एस एस पी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व्दारा प्रयागराज थाना पुलिस अधिकारीगढ़ को चोरी व लूट आदि घटनाओ को खुलासा करने हेतु दिए गए आदेश व निर्देश को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज तारकेश्वर राय ने एस ओ जी पुलिस की मदद से पं.मु. 1024/21व 1105/21 का अनावरण करते हुए शातिर चोर सर्वेश मिश्रा निवासी छिडी़ बाजार बारा हाल पतामामा भांजा तालाब नैनी व शशांक कुशवाहा नि. दंगवा कौडि़हार व धमेन्द्र सोनी नि. ग्राम चम्पतपुर घूरपुर व अजय कुमार गांव भंडरा उमरगंज नैनी व राधेश्याम नि . मामाभांजा तालाब नैनी तथा वीरेंद्र सोनकर निवासी चकगरीबदास नैनी प्रयागराज को मुखबिर की खास सुचना पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ व निशानदेहि कब्जे से 40 मोबाइल फोन 11 बैटरी ,7इनवर्टर 01 कार, बाइक तथा 760रू0 आदि बरामद करने में सफलता हाथ लगी।