चेशायर होम में विशेष बच्चों संग पप्पू सरदार ने बिखेरे खुशियो के रंग
जमशेदपुर। सिने तारिका माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने गुरूवार को अपने चिर-परिचित अंदाज में सुंदरनगर स्थित चेशायर होम के विशेष बच्चों (दिव्यागों) के साथ कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद रंगों की होली मनायी और उनके साथ खुशियां बांटी। होली के गीतों पर जमकर डांस किया। मौके पर चेशायर होम की सिस्टर फिलोमेना ने होली की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना महामारी कम होने के दो साल बाद रंगो की होली मन रही हैं।
लोक
होली के रंग खूब बिखरें, लेकिन भाई चारा के साथ, जोर जबरदस्ती रंग किसी को भी नहीं लगायें। फिजिशियन मिताली दास ने भी बधाई देते हुए उत्साह के साथ होली मनाने की बात कही। पप्पू सरदार ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड लगभग खत्म हो चुकी है। न नाइट कर्फ्यू है न कोई पाबंदी, लेकिन मास्क व सैनिटाइजर अभी भी जरूरी है। होली के बाद अपने 12 साल से उपर के बच्चों को कोविड का टीका अवश्य दिलायें। पप्पू सरदार द्धारा यहां के बच्चों के बीच सुबह का सूखा नाश्ता एवं दोपहर का भोजन भी वितरण किया गया। मालूम हो कि कोविड महामारी के कारण कोरोन वायरस से बचाव के सरकारी नियमों का पालन करते हुए पप्पू सरदार ने पिछले साल 2021 में रंगों से नहीं तीन रंग के खाने वाले केक क्रीम और फुल तथा वर्ष 2020 में रंग-बिरंगे गुब्बारे (बैलून) से चंेशायर होम में विशेष बच्चों संग होली मनायी थी।