FeaturedJamshedpurJharkhand
चेशायर होम में पप्पू सरदार ने लगाया पौध

जमशेदपुर। रविवार को भीष्ण गर्मी में सिने तारिका माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार सुंदरनगर स्थित चेशायर होम के विशेष बच्चों (दिव्यागों) के बीच पहुॅचे और उन्हें डाब पिलाया। साथ ही आम के पेड़ लगाये, जिसकी देखभाल चेशायर होम की सिस्टर करेगी। मालूम हो कि पप्पू सरदार को अपने बीच देखने पर विशेष बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने को मिलती हैं।