चुनाशाह बाबा का 53वां वार्षिक उर्स कुरआन ख्वानी के साथ शुरू – 20 दिसंबर को 1 बजकर 20 मिनट पर होगी चादर पोशी – 21 दिसंबर को शाहरूख साबरी बनाम अफरोज चिस्ती कव्वाल का मुकाबला रात 9 बजे से
जमशेदपुरl वारसी कमेटी बिष्टुपुर, जमशेदपुर के तत्वाधान में आज से हज़रत बादशाह अब्दुल रहीम उर्फ चुना शाह बाबा का 53वां वार्षिक उर्स मुबारक बाबा के दरगाह में सुबह 8 बजे कुरआन ख्वानी के साथ शुरू हो गया है। इस मौके पर गद्दी नशी ताज अहमद, इमाम हाफिजुद्दीन, कारी कलीम केसर, मदरसा फैज उलूम के बच्चे, हाजी मोहम्मद वसी, दरगाह शरीफ के खादिम, वारसी कमेटी के जेनरल सेक्रेटरी रतन सिंह बादशाह, सेक्रेटरी मो हनीफ ईलाहाबादी, नायब सदर अशवनी कुमार (राजू), सदर प्रिंस, साजिद, अब्दुल वहाब, हाजी कुतुबुद्दीन इत्यादि। कमेटी के जेनरल सेक्रेटरी रतन सिंह बादशाह ने बताया कि कल मंगलवार रात 8 बजे से उल्लमा-ए-कराम की तकरीर। 20 दिसंबर सुबह 11 बजे से चादर व संदल दरगाह से गश्त करेंगी और 1 बजकर 20 मिनट पर चादर पोशी होगी। वही 3 बजे दिन से लंगरे आम रात 7 बजे तक और महफिले समा कृष्णा मुर्ती एण्ड पार्टी शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक होगा । 21 दिसंबर बृहस्पतिवार को लंगरे आम, 3 बजे से शाम 7 बजे तक और रात 9 बजे से कव्वाली का शानदार प्रोग्राम, जिसमे शाहरूख साबरी कव्वाल एण्ड पार्टी, गया, बिहार का मुक़ाबला अफरोज चिस्ती कव्वाल एण्ड पार्टी, गया, बिहार के साथ होगा।