चित्रगुप्त पूजा 27अक्टूबर को एवं सामूहिक विसर्जन 28अक्टूबर को : दिवाकर सिन्हा
जमशेदपुर । राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक दिवाकर सिन्हा ने प्रेस बिज्ञप्ति जारी कर कहा कि पुरे जिले में इस बार चित्रगुप्त पूजा की तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति है. चित्रगुप्त पूजा पुरे देश में दिनांक 27अक्टूबर को मनाया जायेगा साथ ही बिरादरी भोज का भी आयोजन उसी दिन संध्या समय होगा. इस बार जमशेदपुर और सरायकेला खरसावां में मिला कर कुल 25 स्थानों पर पूजा का आयोजन किया जायेगा जिसमें कुछ पूजा समितियों का रजत जयंती पूजा भी है है प्रमुख रूप से सामूहिक पूजा घोराबंधाश्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर मानगो, बागबेडा , सोनारी, कदमा में दो जगह, गोलमुरी, एग्रीको भालूबासा, एस टाइप आदित्यपुर, बिस्टुपुर, काशीडीह, बारिडीह कॉलोनी, बारिडीह बस्ती हरि मैदान, विजया गार्डन, बारिडीह विद्यापति नगर, टेल्को में दो जगह राखामाइन्स , घाटशिला , परसुडीह, मखदामपुर, केबल कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर धूमधाम से मनाई जायेगी एवं सामूहिक विसर्जन राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच एवं महासभा के नेतृत्व में 28अक्टूबर को साकची थाना के पास से प्रारम्भ होकर जुलुस के शक्ल में स्वर्णरेखा घाट पर समाप्त होगा.श्रव श्रेष्ठ पूजा आयोजन करने वाली सभी पूजा समिति को राष्ट्रीय कायस्थ विचार मंच के द्वारा जनवरी में सम्मानित किया जायेगा.