चाकड़ी में जेंडर हिंसा के खिलाफ स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता,नमिता सरदार ने जीता पहला पुरस्कार

जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था युवा (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) एवं विमेन गेनिंग ग्राउंड कंसोटियम ,क्रिया न्यू दिल्ली के 16 दिवसीय अभियान के छठे दिन असमानता से समानता, सबकी गिनती एक समान के तहत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी में किशोर एवं किशोरियों के साथ पोस्टर एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।युवा की ज्योति हेम्ब्रम ने 16 दिवसीय अभियान के उद्देश्य पर जानकारी दी। किशोरियों को विकलांग साथियों के साथ होने वाली शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक हिंसा को लेकर पोस्टर एवं स्लोगन राइटिंग कराया गया ,जिसमें किशोरियों ने बहुत ही अच्छा स्लोगन एवं पोस्टर बनाया । स्लोगन एवं पोस्टर बनाने का उद्देश्य विकलांग साथियों के साथ होने वाले हिंसा की पहचान करना और उनको भी समानता और सम्मान का अधिकार मिले।जिसमें निम्न किशोरियों को सम्मनित किया गया । प्रथम स्थान में नमिता सरदार , दूसरे स्थान सिमती सरदार, तीसरे स्थान में मुक्ति कांत गौड़ ,चौथे स्थान शिम्पी सरदार, ,पांचवे स्थान में दिनेश सरदार,छठवाँ स्थान में रीना सरदार और सातवाँ स्थान में पूजा सरदार को पुरस्कार मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जोबा सोरेन, बिट्टू सरदार, अनुश्री दास , संजय सरदार एवं युवा की चंद्रकला मुंडा, रीला सरदार अवंती सरदार,किरण सरदार ने अपने सहयोग किया ।