तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा: आज सुबह चाईबासा टाटा मुख्य मार्ग कुजू पुलिया में सुजुकी कार और टेंकर का आमने सामने टक्कर हो गया। बताया जाता है कि दोनों गाड़ी तेज रफ्तार से पुलिया पार कर रही थी। तभी चाईबासा की ओर से जाने वाली गाड़ी और टाटा की तरफ से आने वाली गाड़ी की जोर दार टक्कर हो गयी। कार की एयर बेग मौके पर खुल जाने पर कार बैठे लोग को ज्यादा कुछ नुकसान नही हुआ । थोड़ी सी चोट आई।