FeaturedJamshedpurJharkhand
चाईबासा वन प्रमंडल के वनरक्षी प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत किया शैक्षणिक भ्रमण
चाईबासा: वनपाल प्रशिक्षण विद्यालय चाईबासा में नौ वन प्रमंडलो के कुल 40 प्रशिक्षणार्थी ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत कुमारदूंगी एवं कांडयांग नर्सरी व हिरनी फाल का भ्रमण किया। बता दें कि वनपाल प्रशिक्षण विद्यालय चाईबासा में झारखण्ड के सारंडा, चाईबासा, कोल्हान, पोड़ाहाट, विश्व खाद्य कार्यक्रम, सामाजिक वानिकी आदित्यपुर, सामाजिक वानिकी चाईबासा, जमशेदपुर एवं दलमा वन्यप्राणी वन प्रमंडल के वनरक्षी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इनकी प्रशिक्षण अवधि छह माह की है।चाईबासा वन प्रमंडल सह जिला वन क्षेत्र पदाधिकारी चंद्र मौली प्रसाद सिन्हा ने शैक्षणिक भ्रमण को शिक्षाप्रद एवं प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों के लिए लाभदायक बताया ।उन्होंने कहा कि वन रक्षी प्रशिक्षण ले सारंडा वन क्षेत्र में वनों की रक्षा पूरी तत्परता एवं सजगता पूर्वक करेंगे।