चाईबासा में शिव बारात में उमड़ी भीड़,श्रद्धालुओं ने भोग का लिया आनंद
February 18, 2023
तिलक कुमार वर्मा चाईबासा। शिवरात्रि को लेकर अहले सुबह से ही विभिन्न जगह पर भगवान शिव की पूजा करने को लेकर शिवालय में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है।
पुलिस लाइन की ओर से आमंत्रित छऊ के कलाकारों ने लोगों का मन मोहाहर-हर महादेव के जयघोष से शिवालय एवं भगवान शिव की बारातियों में गुंजायमान हो उठा। चाईबासा में भगवान शिव की बरात में शामिल होने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के अलग-अलग मंदिर से झांकी में भूत पिचास एवं शिवजी की बारात में लोग शामिल हुए। पोस्ट ऑफिस चौक समीप भोग का वितरण करते हुए शिवभक्त कोरोना काल के बाद एक बार महाशिवरात्रि को लेकर लोगों की अत्यधिक भीड़ देखने को मिली।जिसमे पुलिस लाइन की ओर से आमंत्रित छऊ के कलाकरो ने छऊ नृत्य कर लोगो का मन मोहा। चांडिल की टीम द्वारा छऊ नृत्य करते हुए साथ ही जिला प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौक चौराहों एवं भीड़ वाले जगहों पर पुलिस तैनात की गई थी। शिव भक्तों ने शिवजी की बारात में शामिल होकर जगह जगह लगे भोग का भी आनंद लिया।बजरंग दल के द्वारा शिव भक्तों को प्रसाद का वितरण करते हुए