तिलक कु वर्मा
चाईबासा;टोकलो थाना क्षेत्र के भारीनिया चौक पर माओवादियों ने शुक्रवार रात को पोस्टरबाजी कर दोबारा एक बार टोकलो थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाया। शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने पोस्टर देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने भारीनिया चौक आकर पोस्टर को अपने कब्जे में लिया और जांच में जुटी।