चाईबासा में डायलिसिस सेंटर खोलने के लिए सलाह दी
चाईबासा।रोटरी इंटरनेशनल जिला 3250 के गवर्नर शिव प्रकाश भगरिया ने रोटरी क्लब चाईबासा को अपनी ऑफिशल विजिट के दौरान चाईबासा में डायलिसिस सेंटर खोलने के लिए सलाह दी।रोटरी क्लब चाईबासा की ऑफिशल डीजी विजिट स्थानीय सनशाइन होटल में संपन्न हुई । उपरोक्त जानकारी क्लब की अध्यक्ष हिना ठक्कर ने दी इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शिव प्रकाश बागड़िया फर्स्ट लेडी रंजना जी एवं असिस्टेंट गवर्नर अंजनी निधि का सनशाइन होटल में स्वागत किया गया । चाईबासा क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्यों के भ्रमण के दौरान उन्होंने मांगीलाल रूंगटा स्कूल में ड्रिंकिंग वॉटर प्रोजेक्ट एवं हैंड वॉश स्टेशन का उद्घाटन भी किया । पब्लिक इमेज के तहत रेलवे स्टेशन में बनाए गए आई लव चाईबासा का भ्रमण भी किया एवं उसकी प्रशंसा भी की । कार्यक्रम के अनुसार डीज़ी बागड़िया जी ने अध्यक्ष , सचिव एवं कोषाध्यक्ष के साथ एक बैठक भी की । जिसमें क्लब के द्वारा किए जाने वाले कार्य एवं उनके पत्राचार के बारे में जानकारी ली। साथ ही रोटरी एवं रोट्रैक्ट क्लब के सदस्यों के साथ भी एक औपचारिक बैठक की।कार्यक्रम में उनके साथ असिस्टेंट गवर्नर अंजनी निधि भी मौजूद थे । संध्या काल में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम राष्ट्रीय गान एवं द्वीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ । इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष हीना ठक्कर ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत किया साथ ही क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी । रोटरी सचिव हर्ष राज मिश्रा एवं रोट्रैक्ट सचिव सौरभ मूंदड़ा ने सत्र में अब तक किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया । इस अवसर पर दीपक प्रसाद जी को शपथ दिलवा कर क्लब में शामिल किया गया। डीजी शिव प्रसाद बगरिया जी एवं अंजनी निधि ज़ी ने रोचक तरीके से अपने विचार रखे । एवं रोटरी के उद्देश्य पर चर्चा की । कार्यक्रम में अतिथियों का संक्षिप्त परिचय वीणा मुंद्डा एवं अनिल शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया । मंच संचालन रो. अंजू राठौर ने बखूबी से प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन सौरव प्रसाद द्वारा दिया गया । इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों के अलावा शहर की अन्य संस्थाओं से आए हुए सचिव एवं अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।