चाईबासा में जिला के राशन डीलरो के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित पिल्लई हॉल में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता एवं उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अर्नव मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको, जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सविता टोपनो व सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, मुखिया गण एवं जन वितरण प्रणाली की दुकानदारों की उपस्थिति में जिला आपूर्ति कार्यालय के तत्वाधान पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कार्यशाला का आयोजन योजनाओं की समीक्षा हेतु नहीं होता है, अपितु योजनाओं के क्रियान्वन से संबंधित विभिन्न तकनीकी एवं अन्य जानकारी से उपस्थित जनों को अवगत करवाना होता है। उन्होंने कहा कि खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत आयोजित कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता एवं निगरानी के साथ योजनाओं का लाभ प्रत्येक अहर्ताधारी जनों तक पहुंचाना है।