FeaturedJamshedpurJharkhandNational

चाईबासा पुलिस को मिली फिर से बड़ी सफलता, नक्सलियों द्वारा लुटे गए 7750 पीस डेटोनेटर बरामद

तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला के कोल्हान जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टोंटो थानाक्षेत्र के सुदूरवर्ती राजाबासा जंगल से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए 7050 पीस डेटोनेटर पुलिस के हाथ लगे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर टोंटो के राजाबासा जंगल में सीआरपीएफ 60 बटालियन, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान राजाबासा जंगल स्थित पुराने कैम्प के नीचे छिपाकर रखे गये विस्फोटक के बोरे बरामद हुए, जिसमें नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए 7050 पीस डेटोनेटर, बम बनाने का सामान, तार आदि बरामद किया गया हैं। चुनाव से पहले हजारों की तादात में विध्वंसक विस्फोटक सामग्री बरामद होने से पुलिस और सुरक्षा बल काफी सतर्क हो गये हैं। जो डेटोनेटर बरामद किया गया है उसे नक्सलियों द्वारा 2023 में रामनवमी पर्व के दौरान बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र के बालजोड़ी और नोआमुंडी थाना क्षेत्र के मेरेलगाढा से लूटा गया था। लूटे गए डेटोनेटर को जंगल में पानी की टंकी में गाड़कर छिपाया गया था। बरामद सभी डेटोनेटर को सुरक्षा की दृष्टिकोण से नष्ट किया जा रहा है। अभियान में चाईबासा पुलिस के अलावा झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 60 बटालियन, 172 बटालियन, 174 बटालियन, 197 बटालियन और 193 बटालियन की टीम शामिल थी।

Related Articles

Back to top button