FeaturedJamshedpurJharkhand

चतरा पुलिस ने 10 करोड़ 20 लख रुपए के अफीम के साथ दो अंतर जिला तस्कर के गिरफ्तार किया

चतरा : अफीम माफियाओं के विरुद्ध चतरा पुलिस की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई। करीब 10 करोड़ 20 लाख रुपये के अफीम के बड़े अवैध खेप के साथ अंतरजिला गिरोह के दो तस्कर गिरफ्तार। एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार के नेतृत्व में गठित ईटखोरी थाना पुलिस की स्पेशल टीम को मिली कामयाबी। ईटखोरी थाना क्षेत्र के महुदा गांव से अवैध ब्राउन सुगर फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पंकज कुमार दांगी और धीरेंद्र दांगी नामक दो तस्करों को किया गया गिरफ्तार। 204.4 किलो गिला अफीम, ब्राउन सुगर बनाने में प्रयुक्त मशीन, एक गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा, इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन, 100 पीस प्लास्टिक, वेटिंग जैक मशीन, 25.400 किलो मटमैला कपड़ा सना मिट्टी व ब्राउन सुगर बनाने में प्रयुक्त कपड़ा बरामद। एसपी विकास पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी। अभियान में थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह समेत अधिकारी व जवान थे शामिल।

Related Articles

Back to top button