चक्रधरपुर ईटोर सड़क मार्ग में ट्रैक्टर पलटी होने से चालक की मौत चार मजदूर घायल
चक्रधरपुर – ईटोर रोड़ पर ट्रैक्टर पलट जाने के कारण ट्रैक्टर में सवार चार मजदूर घायल हो गए। ड्राइवर की मौत हो गई है। पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर थाना अंतर्गत चक्रधरपुर – ईटोर रोड़ पर मिट्टी लाने जा रहें ट्रैक्टर ईटोर गांव के तलाब के पास चालक ने अचानक ट्रैक्टर से अपना संतुलन खो दिया,जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पलट गया। और चालक की दब जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक ट्रैक्टर चालक मोटू टोप्पो चक्रधरपुर के रुंगसाई का रहने वाला है, जबकि ट्रैक्टर पर सवार 4 मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। इधर सूचना मिलने ही चक्रधरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। हालांकि ट्रैक्टर में सवार 4 मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया।