FeaturedJamshedpurJharkhand
चंपई सोरेन से मिले विधायक रामदास सोरेन, हुई लोकसभा चुनाव पर चर्चा
जमशेदपुर। घाटशिला विधायक रामदास सोरेन स्वास्थ्य लाभ कर दिल्ली से लौटने के बाद राँची स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन से मुलाक़ात की। और झारखंड राज्य का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस मुलाकात के दौरान संगठन और राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा हुई और लोकसभा चुनाव पर जीत किस तरह दर्ज किया जाए, इस पर भी दोनों के बीच चर्चा हुई। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री चौपाई सोरेन काफी प्रसन्न मुद्रा में दिख रहे थे। विदित हैं की स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण विधायक रामदास सोरेन दिल्ली में इलाजरत थे। स्वास्थ्य ठीक होने के बाद दिल्ली से वह सीधे मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे।