FeaturedJamshedpurJharkhand

चंडीगढ़ में आयोजित अंडर 23 एथलेटिक में शहर की विधी रावल ने कांस्य पदक जीतने पर किया गया सम्मानित

जमशेदपुर। एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित तीसरी अंडर 23 एथलेटिक चैंपियनशिप 2023 में सफलतापूर्वक भाग लेते हुए जमशेदपुर की एकमात्र महिला एथलीट ने अपने व्यक्तिगत स्पर्धा 400 मीटर की दौड़ में भाग लेते हुए कांस्य पदक जीत कर अपने राज्य और शहर का नाम रोशन किया है। जमशेदपुर वापसी पर साथी खिलाड़ियों ने खुशी के इस मौके को साझा करते हुए कार्यक्रम आयोजित कर गुरुवार को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित “एलिट जिम” में उत्साहित प्रशिक्षणार्थियों, एथलीटों के अलावा मौके पर मौजूद अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट सह सचिव “मास्टर एथलीट एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड ” एस के तोमर ने संयुक्त रूप से शहर की उभरती हुई राष्ट्रीय स्तर की धाविका ” विधि रावल ” को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित और अभिनंदन किया । मौके पर एथलीट आई शोभित, सउकूमआरन और अन्य प्रशंसक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button