घाटशिला में भाजपा नेत्री ने कंबल वितरण किया
जमशेदपुर । घाटशिला प्रखंड के दीघा पंचायत की चाकदोहा ग्राम एवम कड़ाडूबा पंचायत के सबर टोला केदोपुसी और भादवा पंचायत के पुनगोडा ग्राम मे आज भाजपा नेत्री सह समाजसेवी डॉ सुनीता देबदूत सोरेन ने इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए 150 जरूरतमंद, असहाय, वृद्ध महिलाओं के बीच हर साल के भाँति इस साल भी ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया lज्ञात हो कि कंबल वितरण का कार्यक्रम डॉ सुनीता एवं उनके पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा नवंबर 2023 से ही घाटशिला विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है!आज बुजुर्ग महिलाओं,पुरुषों और विकलांग को शीत वस्त्र का वितरण करते हुए डाॅ सुनीता देवदूत सोरेन ने कहा कि इस सर्दी के मौसम में ठंड की वजह से कोई बीमार न पड़े और टंड की कारण किसी की मौत न हो, इसलिए इस साल अपने निजी स्तर से धाटशीला क्षेत्र के बुजुर्ग महिलाओं,पुरुषों और विकलांग को शीत वस्त्र का वितरण कि योजना बनाई गई।उन्होने कहा कि आज हमारे समाज के बीच तमाम ऐसे परिवार हैं जिन्हें मदद की जरूरत है। हमें जरूरतमंदों की सदैव मदद करने में अग्रणी भूमिका निभानी होगी तभी हमारे समाज के प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है। क्षेत्र के विभिन्न जगहों में जाकर बुजुर्ग महिलाओं,पुरुषों और विकलांग को शीत वस्त्र का वितरण कि मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय महाकुड, नीमा रजक,पूर्व युवा मंडल अध्यक्ष विकास बिसई, विनय बेरा, कुनु महतो,अक्षय मानकी,राजकुमार पातर ,कृष्णा सरदार के अलावे गाँव के गण मान लोग मौजूद रहे।