घरेलू गैस सिलिंडर 200 रुपये एवं उज्जवला योजना के सिलिंडर 400 रुपये सस्ता होने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बाबुडीह बस्ती में आमजनों के बीच किया लड्डू वितरण, आमजनों ने पीएम मोदी का जताया आभार
जमशेदपुर। केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को रक्षाबंधन और ओणम पर बड़ी राहत देते हुए घरेलू गैस एलपीजी की कीमतों में 200 रुपये की सब्सिडी और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब लोगों को उज्ज्वला योजना के एक गैस सिलेंडर पर 400 रुपये की छूट मिलेगी। मोदी सरकार के इस फैसले से जहां आमजनों में उत्साह और हर्ष व्याप्त है। तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है। इस निर्णय पर मंगलवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने सीतारामडेरा क्षेत्र अंतर्गत बाबुडीह बस्ती में आमजनों के बीच लड्डू वितरण कर खुशियां साझा की। इस दौरान भाजपा सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा भी मौजूद रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमजनों का मुंह मीठा कराते हुए लोगों को गुलाब फूल भेंट किया गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री के इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए पीएम मोदी का आभार जताया
इस अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने संवेदनशील सरकार होने का सबूत दिया है। उन्होंने इस अभूतपूर्व फ़ैसले को रक्षा बंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मातृशक्ति को दिया गया उपहार बताया। कहा कि इस निर्णय से आमजनों का कल्याण होगा और उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी।
इस दौरान मिथलेश साव, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, सोनू सिंह, साकेत कुमार, रवि गुप्ता, अमरजीत कुमार, विक्की साव, भोला साव, धनराज गुप्ता समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।