ग्रीन कार्ड धारियों को गेहूं दे केंद्रीय सरकार : बाबर खान
जमशेदपुर। झामुमो का एक प्रतिनिधि मंडल विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार से मिला और उन्हों ग्रीन कार्ड धारकों को गेहूं देने की मांग किया। श्री नवीन कुमार ने कहा गेहूं केंद्र सरकार की युजना है और जब तक केंद्रीय सरकार राज्य सरकार को गेहूं आवंटित नहीं करेगी उस समय तक ग्रीन कार्ड धारकों को गेहूं नहीं मिलेगा इस मौके पर बाबर खान ने कहा केंद्र सरकार के संबंधित विभाग से पत्र चार कर वन नेशन वन कार्ड पर काम हो ता के सभी राशन कार्ड धारकों को समांतर राशन मिले झामुमो मांग करेगी उपस्थित पार्टी नेताओं ने सरकारी रशन दुकान दरों की सिक्यत की जो हमेशा सरेवर डाउन तो कभी सिस्टम फैल की बात बोल कर वापस कर देते है और हर महीना का राशन दूसरे महीना देने की बात करते है जो कला बजरी को जन्म दे रहा है ऐसे दुकानदारों पर कठोर करवाई की मांग की।
इस मौके पर अजय रजक गुरमीत सिंह गिल अब्दुल बारी अंसारी सरफराज हुसैन गुताम कर बिर्धन सोरेन उज्वल दास अरूण कुमार नासिर हुसैन आदि कई लोग सामिल थे।