FeaturedJamshedpurJharkhand

ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का हो रहा है आयोजन : रामदास सोरेन

जमशेदपुर। मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल (बालक एवं बालिका) प्रतियोगिता 2022 के जिला स्तर चयन हेतु मुसाबनी प्रखंड रिक्रिएशन मैदान में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरेन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा फुटबॉल में किक मारकर किया गया।

इस अवसर विधायक घाटशिला श्री रामदास सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा पर निखार लाने के लिए किया जा रहा है। इसके तहत युवा खिलाड़ियों राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करके अपना क्षेत्र का नाम रौशन करेगें। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर की प्रतियोगिता नाम आउट एवं जोनल व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट पद्धति पर आधारित होगा। पंचायत स्तर की चयनित टीम प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे है । प्रखंड स्तर की विजेता टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिला स्तर पर विजेता टीम जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। जोनल स्तर पर विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस मौके पर खेल पदाधिकारी समेत जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

साथ ही मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत मुसाबनी लैम्पस लिमिटेड में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा किसानों के बीच गेंहु एवं सरसो बिज का वितरण किया गया। इस मौके पर पदाधिकारी समेत किसान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button