ग्रामीण दो माह से हो रहे परेशान पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं
बहरागोड़ा । बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत मधुआबेड़ा गांव के धीवर डोला में करीब दो महीने से चापाकल खराब होने से ग्रामीण काफी परेशान है । ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि सुबह पानी के बिना आवश्यक कार्य नहीं किया जा सकता है। गर्मी में पानी की किल्लत सबसे बड़ी समस्या बन कर खड़ी होगी । कई जनप्रतिनिधि को समस्या के बारे में कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक समस्या का निवारण नहीं किया गया है । इसके लिए आज सरकार के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया । इस मौके पर मालति बेरा, सारथी रानी बेरा, बुलु बेरा, भूटली बेरा, तारा बेरा, बेबी बेरा, सुलता मुण्डा, सोमवारी बेरा मकरी मुण्डा, श्रीमती मुण्डा, ललिता मुण्डा, श्रीहरि बेरा, डमा बेरा, भानु बेरा, निताई बेरा, महेन्द्र नाथ बेश, जशहर मुण्डा, शरत चन्द्र मुण्डा, दिलीप मुण्डा आदि उपस्थित थे ।