ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडियों में काफी प्रतीभा है : महावीर मुर्मू
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत गाँव नागाडीह में
KYS क्लब के ओर से रक्षाबंधन के शुभ अवसर
आयोजित दो दिवसीय Under 15 and 12 उम्र के फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महाबीर मुर्मू खिलाड़ियों से परिचय एवं फुटबॉल किक कर फाइनल मैच शुभारंभ किये।
इस अवसर पर महावीर मुर्मू ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों और खिलाडियों मै काफ़ी पार्तिभा है बस उचित मार्गदर्शन और अच्छा व्यवस्था दिया जाए तो झारखंड प्रदेश और देश का नाम को रोशन कर सकते हैं।
फाइनल मैच ब्रदर एफसी बनाम जूनियर एसटी डॉट कॉम के बीच खेला गया
जिस में ट्राई ब्रेकर में जूनियर एसटी डॉट कॉम 3-2 से विजय हुआ ।
इस अवसर पर गांव के ग्राम प्रधान गोपाल हांसदा मनोज तांती सुनील सरदार गौतम सरदार अजय सरदार मिथून पात्रों दारा मंडल सुभाष सरदार विष्णु सरदार राजेश सरदार चमटू पात्रों रिश्ते सरदार छूटनी सरदार आदि मौजूद थे।