FeaturedJamshedpurJharkhand

गोलमुरी; मृत पूजा पांडेय के परिजन पहुँचे एसएसपी कार्यालय लगाई न्याय की गुहार।

कुलदीप चौधरी
जमशेदपुर;23 अगस्त 2021 को गोलमुरी टुइलाडुंगरी में पूजा पांडेय नामक महिला की लाश फाँसी पर लटकी मिली जिसके बाद पूजा पांडेय के परिजनों ने इस हत्या कर फाँसी पर लटका देने का मामला बात गोलमुरी थाने में शिकायत दर्ज की जिसको लेकर आज पूजा पांडेय के परिजन एसएसपी से मिलने उनके कार्यालय गए जहाँ पर उन्होंने एसएसपी को शिकायत दे कर न्याय की गुहार लगाई पूजा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की उनके ससुराल वालों ने हत्या कर फाँसी में लटका दिया है परिजनों को डर है कि उसकी एक छोटी सी बेटी है जो अभी डेढ साल की है कही उसको भी ये लोग कुछ कर न दे इसको लेकर पूरा परिवार एसएसपी से मिलने गया था इस मामले में अभी तक पूजा का पति जेल में बाकी सभी लोग अभी तक फरार चल रहा हैं पूजा के पिता ने एसएसपी को एक पत्र के माध्यम से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की हैं।

Related Articles

Back to top button