गोलमुरी जॉगर्स पार्क काली पूजा : वृद्धाश्रम की माताएँ सहित कमिटी सदस्यों की माताएँ 11 नवंबर को करेंगी पंडाल का उद्घाटन, 13 को महाप्रसाद
जमशेदपुर । गोलमुरी के जॉगर्स पार्क में नवयुवक चेतना मंच द्वारा आयोजित काली पूजा की तैयारियां जोरों पर है. पंडाल निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. कमिटी के संयोजक अप्पू तिवारी ने बताया कि तीन लाख की लागत से भव्य पंडाल तैयार हो रही है. विद्युत सज्जा और बाल मेला को लेकर भी तैयारियां की जा रही है. बताया की पंडाल का उद्घाटन कार्यक्रम समाज को इस दिशा में प्रेरित करेगा. कमिटी ने तय किया है की चर्चित नेताओं और समाजसेवियों की जगह मातृशक्ति ही पंडाल का उद्घाटन करेंगी. बतौर मुख्यातिथि वृद्धाश्रम की माताएँ सहित पूजा कमिटी के सभी सदस्यों की माताओं के हाथों संपन्न होगा. कमिटी का मानना है की
माँ की आराधना और सत्कार माँ से बेहतर कोई नहीं कर सकता. पंडाल उद्घाटन शनिवार 11 नवंबर की देर शाम निर्धारित है. 12 नवंबर को मुहूर्त के अनुसार वैदिक विधि से मध्य रात्रि में पुरोहित माँ श्यामा काली की पूजा कराएंगे. अप्पू तिवारी ने बताया की सोमवार 13 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से महाप्रसाद का आयोजन होगा. इसमें शहर के गणमान्य सहित करीब तीन हज़ार से अधिक श्रद्धालु माँ का भोग प्रसाद ग्रहण करेंगे.